टकराव की दिशा में बढ़ रहा है सीए

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2008 (18:26 IST)
ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा अधर में लटकता जा रहा है और इसे लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच टकराव की आशंका बढ़ती जा रही है।

स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञों ने ऑस्ट्रेलियाइयों को सलाह दी है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 27 दिसम्बर को हत्या के बाद पाकिस्तान में चल रही राजनीतिक अनिश्चितता के चलते वे वहाँ का दौरा करने से बचें।

सीए की अपनी एक जाँच टीम पाकिस्तान भेजने की योजना है जो वहाँ अगले सप्ताह चुनाव के बाद स्थिति का आकलन कर सके। जाँच टीम के आकलन के बाद ही सीए इस दौरे के बारे में अपना अंतिम निर्णय लेगा, लेकिन फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दौरे पर जाने को लेकर अपनी हिचकिचाहट दिखा रहे हैं1

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि हमारे ड्रेसिंग रूम में इस दौरे को लेकर गहरी चिंता है। इस समय पाकिस्तान का कोई भी दौरा करे चाहे वह क्रिकेटर हो या आम नागरिक, उसे पाकिस्तान के हालात के चलते अपनी सुरक्षा के लिए जरर चिंता होगी।

पीसीबी ने सिरीज को निष्पक्ष स्थल पर खेलने से इनकार किया है और ऑस्ट्रेलियाइयों से आग्रह किया है कि वे दौरे पर आएँ। पीसीबी ने मैच स्थलों की संख्या भी कम कर दी है और खिलाड़ियों के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा की गारंटी दी है।

हालाँकि सीए के प्रवक्ता पीटर यंग ने कहा कि एसोसिएशन खिलाड़ियों की चिंता से सहमत है और यदि उनकी सुरक्षा टीम की सलाह दौरे पर जाने के विपरीत रहती है तो वे पीसीबी के प्रस्ताव को ठुकरा भी सकते हैं।

यंग ने संवाददाताओं से कहा कि हम उनकी चिंताओं से अवगत हैं और हम अपने खिलाड़ियों को ऐसी किसी जगह नहीं भेजेंगे जो सुरक्षित नहीं हो। उन्होंने कहा कि हमें देखना होगा कि वहां क्या चल रहा हैं।

इस दौरे की संभावना लगातार धूमिल होती जा रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई और पाकिस्तानी अधिकारी अगले सप्ताह मलेशिया के कुआलालम्पुर में भविष्य के दौरों को लेकर होने वाली बैठक में इस पर चर्चा करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें