टफेल की अंपायरिंग की जाँच की माँग

सोमवार, 5 अक्टूबर 2009 (15:16 IST)
बासित अली और सीनियर पीसीबी अधिकारी ने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को मिली शिकस्त के लिए साइमन टफेल के संदिग्ध फैसलों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी खराब अंपायरिंग की जाँच होनी चाहिए।

पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट के शनिवार को हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से पाँच विकेट से हारकर बाहर हो गया था।

पूर्व टेस्ट खिलाड़ी अली ने टफेल की अंपायरिंग की जाँच करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी से बात करने को कहा।

उन्होंने कहा कि पीसीबी को टफेल के कुछ फैसलों पर खुद स्वतंत्र जाँच करनी चाहिए, जिनके कारण पाकिस्तान को मैच गँवाना पड़ा। अली ने कहा कि उमर अकमल के खिलाफ निर्णय ने पाकिस्तान की पारी का रुख ही बदल दिया और वे बढ़िया स्कोर से 30-40 रन पीछे रह गए।

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ जब उमर ने बढ़िया खेलना शुरू किया तो उन्हें आउट करार दे दिया गया। फिर न्यूजीलैंड की पारी में कुछ फैसले पाकिस्तान के खिलाफ गए। इसकी जाँच होनी चाहिए क्योंकि कुछ संदिग्ध फैसले लिए गए।

पीसीबी संचालन परिषद के सदस्य मोहम्मद अली शाह ने अध्यक्ष एजाज बट पर टफेल पर प्रतिबंध लगाने का जोर डाला। शाह ने कहा कि इस महत्वपूर्ण मैच में उसकी अंपायरिंग निराशाजनक थी और यह पाकिस्तान के खिलाफ गई। बोर्ड को आईसीसी को टफेल पर प्रतिबंध लगाने के बारे में कहना चाहिए और अगर यह माँग पूरी नहीं होती है तो कम से कम उन्हें भविष्य में पाकिस्तान के मैचों में खड़ा नहीं करना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें