पाकिस्तान के नए क्रिकेट कोच ज्योफ लॉसन को विश्वास है कि उनकी टीम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बन सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज लॉसन ने टीम का कोच पद संभालने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पाकिस्तानी टीम में काफी प्रतिभा है और खिलाड़ियों में जबर्दस्त उत्साह है।
लॉसन ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों में दुनिया की चोटी की टीम बनने के सभी गुण मौजूद हैं। मेरा मुख्य मकसद उनकी फिटनेस सुधारना और उनके प्रदर्शन में निरंतरता लाना रहेगा। पीसीबी ने लासन को दो वर्ष के अनुबंध पर कोच नियुक्त किया है। वह 1999 के बाद से पाकिस्तान के तीसरे विदेशी कोच हैं।
लासन ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि उसके प्रदर्शन में अस्थिरता रहती है कभी उसका प्रदर्शन चरम पर होता है और कभी उसमें बहुत गिरावट आ जाती है। मेरा अब प्रयास रहेगा कि टीम अपने प्रदर्शन में इस कमी को दूर करे।
उन्होंने कोच पद चार शीर्ष पाकिस्तानी खिलाड़ियों पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक, सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ, ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक और बल्लेबाज इमरान फरहत के गैर आधिकारिक आईसीएल के साथ जुड़ने के एक दिन बाद संभाला है।
लॉसन ने कहा कि मैं मौजूदा खिलाड़ियों की भावना देखकर खुश हूँ। कुछ सीनियर खिलाड़ियों के आईसीएल में जाने से मेरे मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ा है।
लॉसन ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए लगाए गए शिविर में शामिल हो गए हैं और उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बैठक कर उन्हें भविष्य की योजनाओं तथा कोचिंग के अपने तौर-तरीकों के बारे में बताया।