ट्‍वेंटी-20 मैच में पाकिस्तान विजयी

शनिवार, 26 नवंबर 2011 (01:24 IST)
पाकिस्तान ने एकमात्र ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के खिलाफ पांच एक दिवसीय मैचों की सिरीज 4-1 से जीतने के बाद पाकिस्तान ने फटाफट क्रिकेट में भी श्रीलंका को धराशायी करके अपनी श्रेष्ठता साबित की।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 141 रन बनाए। दिनेश चंडीमल ने 44 गेंदों में 6 चौकों की मदद से सर्वाधिक 56 रन बनाए। तिलकरत्ने दिलशान 15 गेंदों पर 22 रन बनाकर दूसरे टॉप स्कोरर बने। पाकिस्तान की ओर से एजाज चीमा ने 4 ओवर में 30 रन की कीमत पर 4 विकेट हासिल किए।

पाकिस्तान ने जीत का लक्ष्य 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 142 रन का हासिल कर डाला। इस लक्ष्य को पाने में कप्तान मिस्बाह उल हक के नाबाद 48 रन का अहम योगदान का रहा। उन्होंने 38 गेंदों का सामना किया और 3 चौकों के अलावा 1 छक्का भी उड़ाया।

ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने 15 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 22 रन बनाए। असद शरीफ 33 गेंदों में 33 रन बनाने में कामयाब रहे। बेहतरीन गेंदबाजी का मुजाहिरा करने वाले एजाज चीमा को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार प्रदान किया गया। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें