डेक्कन का सामना किंग्स इलेवन से

गुरुवार, 15 अप्रैल 2010 (15:48 IST)
सरकार ने गुरुवार को बताया कि देश के सभी नागरिकों के लिए विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडी) की नामांकन प्रक्रिया अगस्त 2010 के बाद प्रारंभ होने की संभावना है।

के वी पी रामचन्द्र राव द्वारा पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में योजना तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने राज्यसभा को बताया कि प्रत्येक निवासी की केवल एक ही पहचान हो यह सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञ समितियों की सिफारिशों के आधार पर भारतीय अनूठा पहचान प्राधिकरण द्वारा जनांकिकीय और बायोमीट्रिक मानकों को अंतिम रूप दिया गया है।

उन्होंने बताया कि भारतीय अनूठे पहचान प्राधिकरण के सभी रजिस्टारों द्वारा उनके निवासियों को अनूठा पहचान प्रणाली में नामांकन करने में इन मानकों, विशेष विवरणों, प्रक्रियाओं और प्रणालियों का उपयोग किया जाएगा। इस समय अवधारणा अध्ययनों के प्रूफ पर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 28 जनवरी 2009 को यूनिक आइडेंटिफिकेशन एथोरिटी ऑफ इंडिया की स्थापना की गई है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें