डेक्कन चार्जर्स पर कोई दबाव नहीं-गिली

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट (गिली) की अगुवाई में इंडियन प्रीमियर लीग टू में खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स आठ अक्टूबर से शुरू होने वाली चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 में इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहती है।

गिलक्रिस्ट ने कहा कि हैदराबाद की टीम 12 टीमों के अगामी टूर्नामेंट में कोई भी अतिरिक्त दबाव लेकर नहीं खेलेगी।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमेशा हर बार अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीदें लगाई जाती हैं। वहीं विवादास्पद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के लिए भी चैंपियंस लीग खुद को साबित करने का मौका होगी।

टीम के अन्य सदस्य भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि वे इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करें।

उन्होंने कहा कि मैं इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहता हूँ। डेक्कन चार्जर्स की टीम 10 अक्टूबर को समरसेट के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें