दीपिका ने तोड़ा मेरा दिल-युवराज

शुक्रवार, 18 जुलाई 2008 (19:43 IST)
भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान युवराजसिंह ने शुक्रवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से रोमांस और फिर दिल टूटने की बात स्वीकार की।

युवराज ने अभिनेत्री दीपिका के साथ रोमांस के बारे में कहा यदि कोई भी रिश्ता तोड़ना चाहता है तो दूसरा उसमें कुछ नहीं कर सकता। वे मेरे साथ थीं और अब किसी और के साथ हैं। यह उनकी व्यक्तिगत पसंद हैं। साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के वक्त युवराज और दीपिका के बीच रोमांस की खबरें काफी चर्चा में थीं।

मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने कहा मैं बेवकूफ नहीं हूँ। दीपिका से पहले चार साल तक मैं किम शर्मा से जुड़ा रहा और यह गंभीर और प्रतिबद्ध रिश्ता था।

युवराज ने कहा कि भद्र महिला को न सिर्फ यह समझना चाहिए कि उसकी सार्वजनिक छवि कितनी अहम है, बल्कि क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ हासिल करने के लिए उसे प्रेरित भी करना चाहिए। पंजाब के इस क्रिकेटर ने कहा वे अब जिंदगी में स्थायी रिश्ता बनाना चाहते हैं।

किम के साथ चार साल तक चले रिश्ते के बारे में युवराज ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री से काफी कुछ सीखा। उन्होंने मेरे पहनावे के तरीके में सुधार किया। मुझे सिखाया कि बाहर निकलने और अलग-अलग तरह के लोगों से मिलने से हमेशा मदद मिलती है। यह भी कहा कि लोग जो कहते हैं, उससे परेशान नहीं होना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें