भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा की तारीफ करते हुए उन्हें दर्शकों को अपनी बल्लेबाजी का कायल बनाने वाले 'सबसे आकर्षक' बल्लेबाजों में से एक बताया।
द्रविड़ ने कहा वह खेल के लिए तोहफा हैं। मेरे क्रिकेट कॅरियर के सबसे उम्दा पलों में लारा को बल्लेबाजी करते देखना शामिल है। वह सबसे आकर्षक और बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
वेस्टइंडीज के कप्तान के खिलाफ कई मैच खेलने वाले और पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के विरुद्घ सुपर सिरीज में शेष विश्व की टीम में उनके साथी रहे द्रविड़ ने कहा कि लारा के जाने से वेस्टइंडीज की टीम निश्चित रूप से प्रभावित होगी। लारा के स्तर और क्षमता के खिलाड़ी के संन्यास लेने से दुनिया की कोई भी टीम प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकती।
2 मई को 38 वर्ष के होने वाले लारा ने बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप सुपर आठ चरण की पहली जीत में टीम की अगुआई करने के बाद कल बारबडोस में घोषणा की थी कि शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ वह अपना अंतिम मैच खेलेंगे। यह मैच इस विश्वकप में सुपर आठ का अंतिम मैच भी होगा।
वर्ष 1990 में शुरू हुए 17 साल के अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में 22 हजार से अधिक रन बनाने वाले लारा ने कहा मैं सभी लोगों को बताना चाहता हूँ कि शनिवार को एक खिलाड़ी के रूप में मैं सभी तरह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूँ।
टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में क्रमशः 34 और 19 शतक लगाने वाले लारा के नाम टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक 400 नाबाद रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी है। इसके अलावा प्रथम श्रेणी के मैचों में का सर्वाधिक 501 नाबाद रन का स्कोर भी उनके ही नाम है।