चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ धीमी ओवरगति के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम पर जुर्माना लगा दिया गया है।
आईसीसी मैच रैफरियों की एलीट पेनल के सदस्य जैफ क्रोव ने रिकी पोंटिंग की टीम को निर्धारित सीमा से दो ओवर पीछे पाए जाने के बाद यह जुर्माना किया।
आईसीसी आचार संहिता में ओवर रेट के लिए निर्धारित दंड के प्रावधानों के तहत प्रत्येक ओवर के लिए टीम पर मैच फीस का पाँच प्रतिशत और कप्तान पर दोगुना जुर्माना किया जाता है।
पोंटिंग को मैच फीस का 20 प्रतिशत और बाकी खिलाड़ियों को दस प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा।