धोनी के ऑटोग्राफ वाले मोबाइलों की नीलामी

शनिवार, 9 जुलाई 2011 (01:01 IST)
FILE
क्रिकेट के चहेतों के लिए अच्छी खबर यह है कि वे भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे चर्चित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ऑटोग्राफ वाले मोबाइल फोन को नीलामी में खरीद सकते हैं।

मैक्स मोबाइल के ब्रांड एंबेसडर धोनी के ऑटोग्राफ वाले काले और नारंगी रंग के एमएसडी7 रेंज के दो और सुनहरे रंग में एम2020 रेंज के मैक्स के दो मोबाइल फोनों की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है।

नीलामी प्रक्रिया पांच जुलाई से ही शुरू हो चुकी है और यह 15 जुलाई तक चलेगी। इनका आधार मूल्य एक रुपए रखा गया है यानी बोली एक रुपए से शुरु हुई है1 नीलामी से मिली राशि महेंद्र सिंह धोनी चैरिटेबल फांउडेशन को दी जाएगी।

इस फांउडेशन के संस्थापक धोनी ने कहा कि यह संस्था स्थानीय स्तर पर प्रतिभावान क्रिकेटरों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित करती है ताकि वह इस खेल में अपना करियर बना सकें। मैं प्रशंसकों से आग्रह करता हूं कि वे दिल खोलकर बोली लगाएं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें