पाक खिलाड़ियों का डोप टेस्ट नहीं

शनिवार, 19 जून 2010 (10:47 IST)
पाकिस्तान के टीम मैनेजर यावर सईद ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें प्रत्येक मैच के बाद ‘रैंडम डोप टेस्ट’ की सूचना दी गई थी, लेकिन श्रीलंका के डाम्बुला में चल रहे मौजूदा एशिया कप में किसी भी खिलाड़ी को इस जाँच के लिए नहीं बुलाया गया।

सईद ने कहा कि टीमों को बताया गया था कि प्रत्येक मैच के बाद उनके ‘रैंडम’ डोप टेस्ट कराए जाएँगे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 15 जून को हुए मैच के बाद हमारे किसी भी खिलाड़ी को बुलाया नहीं गया।

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ के रैंडम टेस्ट के लिए चुने जाने की उम्मीद है जिनका डोपिंग का इतिहास रहा है, लेकिन सईद ने कहा कि वह इससे चिंतित नहीं हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें