पिछड़ने के बावजूद हम हताश नहीं-स्ट्रास

सोमवार, 24 जनवरी 2011 (15:24 IST)
इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने कहा है कि उनकी टीम के खिलाड़ी सात मैचों की वनडे सिरीज में ऑस्ट्रेलिया से 3-0 से पिछड़ने के बावजूद हताश नहीं है और वे अन्य चार मैचों में आक्रामक प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे।

स्ट्रास ने कहा 'यह हताश होने का समय नहीं है। हमारी टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो अभी अपने बेहतरीन फार्म में नहीं हैं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे। उन्होंने कहा 'अब जरूरत है कि खिलाड़ियों को हतोत्साहित करने के बजाए उनमें विश्वास पैदा किया जाए।

इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी की है जिसका श्रेय उन्हें मिलना ही चाहिए। स्ट्रास ने कहा 'हमने टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन हम वनडे में उतना अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं जितना हमें खेलना चाहिए। मुझे इसका कोई सटीक कारण नहीं पता है। मैं बस यही कह सकता हूँ कि हमें आगे देखना है और खुद में सुधार करना है।

कप्तान स्ट्रास ने कहा कि तीसरे वनडे में कल मिली हार पर रोने का अब कोई मतलब नहीं है। मैं चाहता हूँ कि हमारी टीम सकारात्मक नजरिया अपनाए और आगामी चारों मैचों में आक्रामक खेल दिखाकर जीत दर्ज करे। उन्होंने कहा 'मैं चाहता हूँ कि हमारी टीम के खिलाड़ी निडर होकर खेलें और खुद पर भरोसा रखें।'

यदि ऐसा होता है तो हमारे लिए मैच जीतना मुश्किल नहीं होगा। टेस्ट िरीज पर कब्जा करके 24 वर्ष बाद आस्ट्रेलियाई जमीन पर एशेज कलश जीतने वाली इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाई है और इस सिरीज में 3-0 से पीछे है।

यदि इंग्लैंड को इस िरीज पर कब्जा करना है तो उसे हर हाल में आगामी चारों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी जबकि ऑस्ट्रेलिया को िरीज जीतने के लिए सिर्फ एक और मैच जीतने की जरूरत है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें