पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत के एस्सेल ग्रुप द्वारा प्रस्तावित इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) से अपने आपको अलग करते हुए कहा है कि वह इस सिलसिले में उसी समय कोई रूख तय करेगा, जब उसके अनुबंधित खिलाड़ियों से इस लीग में खेलने के लिए संपर्क किया जाता है।
दैनिक 'द न्यूज' ने पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी शफकत नगमी के हवाले से आज यह खबर प्रकाशित की है। नागमी ने कहा कि आईसीएल का आयोजन किसी दूसरे देश में होने वाला है, इसलिए हमारा इससे कोई मतलब नहीं है।
लेकिन अगर हमारे किसी अनुबंधित खिलाड़ी से इसमें खेलने के लिए संपर्क किया जाता है तो वह एक अलग मामला होगा। पीसीबी अपने शीर्ष 20 खिलाड़ियों को जल्द ही अनुबंध देने वाला है। इसके अलावा 20 से 25 क्रिकेटरों को वह रिटेनरशिप पर रखेगा।
नागमी ने कहा कि लेकिन अगर पूर्व पाकिस्तानी खिलाडी अथवा गैर अनुबंधित खिलाड़ी आईसीएल में खेलने का फैसला करते हैं तो उससे हमें कोई लेना-देना नहीं है। हम उन्हें आईसीएल में खेलने के लिए भारत जाने से नहीं रोकेंगे।
पाकिस्तान के क्रिकेट हल्कों में ऐसी चर्चा चल रही है कि पीसीबी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को खुश करने के लिए अपने आपको आईसीएल से दूर रखने का फैसला किया है। बहरहाल, नगमी ने इन चर्चाओं को महज अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया।