पूर्व क्रिकेटरों ने किया लारा को सलाम

रविवार, 3 जून 2007 (20:08 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की जमकर तारीफ करते हुए पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि वह अपने पीछे एक सुनहरा अतीत छोड़कर जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने बतौर कप्तान उनकी नाकामी पर खेद भी जताया।

रिकॉर्ड के बादशाह लारा ने घोषणा की कि वह इंग्लैंड के खिलाफ कल विश्व कप के आखिरी मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। इसके साथ ही उतार-चढ़ाव भरे लारा के 17 बरस के कॅरियर पर भी विराम लग जाएगा।

उन्होंने कहा मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले रहा हूँ। इससे उन अटकलों को भी विराम मिल गया कि अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए उनसे कप्तानी छीनी जा सकती है।

पूर्व तेज गेंदबाज वेस्ले हाल ने लारा के इस फैसले पर हैरानी जताई। हालाँकि 37 वर्षीय यह बल्लेबाज एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा पहले ही कर चुका था। हाल ने कहा मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं है। यह अप्रत्याशित है। लारा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट की काफी सेवा की है। एक महान बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 400 रन, प्रथम श्रेणी में 501 यह अद्भुत उपलब्धियाँ हैं।

त्रिनिदाद निवासी लारा के नाम टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 के एंटीगा टेस्ट में नाबाद 400 रन बनाए और 1994 में इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में डरहम के खिलाफ वारविकशायर के लिए नाबाद 501 रन जोड़े थे।

टेस्ट क्रिकेट में लारा के नाम 131 मैचों में सर्वाधिक 11953 रन हैं जिसमें 34 शतक शामिल है। वन-डे क्रिकेट में उन्होंने 298 मैचों में 10 हजार 387 रन बनाए हैं।

वेस्ले हाल के गेंदबाजी जोड़ीदार रहे चार्ली ग्रिफिथ ने भी कहा कि लारा एक जीनियस हैं। वह महान खिलाड़ी हैं और उसके जैसा बनने के लिए दूसरे खिलाड़ियों को काफी मेहनत करनी होगी।

वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे रामनरेश सरवन ने लारा की मानसिक दृढ़ता की तारीफ की। उन्होंने कहा लारा काफी मजबूत इंसान हैं। उन्होंने काफी खराब दौर भी झेला है, लेकिन उनकी मानसिक द़ृढता काबिले तारीफ हैं।

कुछ क्रिकेटरों ने हालाँकि लारा पर अपने कॅरियर को जबरन विस्तार देने का भी आरोप लगाया। पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कहा लारा काफी लंबे समय तक खेल गए। अब उनका शुक्रिया अदा करके आगे बढ़ने की जरूरत है। वह महान खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन कई बार उसकी कप्तानी सवालों के घेरे में रही।

होल्डिंग के साथी खिलाड़ी रहे जोएल गार्नर ने भी स्वीकार किया कि लारा की कप्तानी उतनी अच्छी नहीं रही। रिटायरमेंट का फैसला उनका अपना है और मैं नहीं कहता कि यह गलत है। एक कप्तान का आकलन उसकी सफलता के रिकॉर्ड से होता है और लारा के मामले में यह अच्छा नहीं रहा। अब हमें कैरेबियाई क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की जमकर तारीफ करते हुए पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि वह अपने पीछे एक सुनहरा अतीत छोड़कर जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने बतौर कप्तान उनकी नाकामी पर खेद भी जताया।

रिकॉर्ड के बादशाह लारा ने घोषणा की कि वह इंग्लैंड के खिलाफ कल विश्व कप के आखिरी मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। इसके साथ ही उतार-चढ़ाव भरे लारा के 17 बरस के कॅरियर पर भी विराम लग जाएगा।

उन्होंने कहा मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले रहा हूँ। इससे उन अटकलों को भी विराम मिल गया कि अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए उनसे कप्तानी छीनी जा सकती है।

पूर्व तेज गेंदबाज वेेस्ले हाल ने लारा के इस फैसले पर हैरानी जताई। हालाँकि 37 वर्षीय यह बल्लेबाज एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा पहले ही कर चुका था। हाल ने कहा मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं है। यह अप्रत्याशित है। लारा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट की काफी सेवा की है। एक महान बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 400 रन, प्रथम श्रेणी में 501 यह अद्भुत उपलब्धियाँ हैं।

त्रिनिदाद निवासी लारा के नाम टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 के एंटीगा टेस्ट में नाबाद 400 रन बनाए और 1994 में इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में डरहम के खिलाफ वार्विकशर के लिए नाबाद 501 रन जोड़े थे।

टेस्ट क्रिकेट में लारा के नाम 131 मैचों में सर्वाधिक 11953 रन हैं जिसमें 34 शतक शामिल है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 298 मैचों में 10 हजार 387 रन बनाए हैं।

वेेस्ले हाल के गेंदबाजी जोड़ीदार रहे चार्ली ग्रिफिथ ने भी कहा कि लारा एक जीनियस हैं। वह महान खिलाड़ी हैं और उसके जैसा बनने के लिए दूसरे खिलाड़ियों को काफी मेहनत करनी होगी।

वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे रामनरेश सरवन ने लारा की मानसिक दृढ़ता की तारीफ की। उन्होंने कहा लारा काफी मजबूत इंसान हैं। उन्होंने काफी खराब दौर भी झेला है, लेकिन उनकी मानसिक द़ृढता काबिले तारीफ हैं।

कुछ क्रिकेटरों ने हालाँकि लारा पर अपने कॅरियर को जबरन विस्तार देने का भी आरोप लगाया। पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कहा लारा काफी लंबे समय तक खेल गए। अब उनका शुक्रिया अदा करके आगे बढ़ने की जरूरत है। वह महान खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन कई बार उसकी कप्तानी सवालों के घेरे में रही।

होल्डिंग के साथी खिलाड़ी रहे जोएल गार्नर ने भी स्वीकार किया कि लारा की कप्तानी उतनी अच्छी नहीं रही। रिटायरमेंट का फैसला उनका अपना है और मैं नहीं कहता कि यह गलत है। एक कप्तान का आकलन उसकी सफलता के रिकॉर्ड से होता है और लारा के मामले में यह अच्छा नहीं रहा। अब हमें कैरेबियाई क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें