पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रंजन का निधन

गुरुवार, 22 दिसंबर 2011 (16:21 IST)
पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर वसंत रंजन का संक्षिप्त बीमारी के बाद गुरुवार को पुणे में निधन हो गया। वह 74 साल के थे। उनके दो पुत्र हैं जिनमें से एक सुभाष ने भी महाराष्ट्र की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेली थी।

महाराष्ट्र के पूर्व सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयनसमिति के सदस्य सुरेंद्र भावे ने कहा कि वह बीमार थे और उन्हें रूबी हाल क्लिनिक में भर्ती कराया गया था जहां उनका निधन हुआ। बाईस जुलाई 1937 को जन्में रंजन तब खेला करते थे जबकि भारतीय कप्तान और चयनकर्ता तेज गेंदबाजी को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया करते थ।

उन्होंने 1958 से 1964 के बीच केवल सात टेस्ट मैच खेले। इन मैच में उन्होंने 19 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने 64 प्रथम श्रेणी मैचों में 175 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच गैरी अलेक्जेंडर की वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ 1958 में कानपुर में खेला था।

इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 35 रन देकर एक विकेट लिया, लेकिन दूसरी पारी में वह चोटिल होने के कारण गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। रंजन ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1961-62 की श्रृंखला में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में किया था। उन्होंने तब मैच की पहली पारी में 72 रन देकर चार विकेट लिए थे। इनमें कोनराड हंट, रोहन कन्हाई, गैरी सोबर्स और फ्रैंक वारेल जैसे चोटी के बल्लेबाजों के विकेट शामिल थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें