फिफ्टी प्लस पारियों का नया विश्व रिकॉर्ड

शुक्रवार, 25 नवंबर 2011 (23:38 IST)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां चल रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में पहली दो पारियों में पचास से ज्यादा के 11 स्कोर बनने का नया विश्व रिकॉर्ड बन चुका है।

टेस्ट इतिहास में इससे पहले पचास से ज्यादा के दस स्कोर बनने के छह मौके हैं लेकिन मुंबई टेस्ट अब आगे निकल गया है।

वेस्टइंडीज की पहली पारी में छह बल्लेबाजों एड्रियन बराथ (62), क्रैग ब्रेथवेट (68), कर्क एडवर्ड्स (86), डेरेन ब्रावो (166), कीरन पावेल (81) और मार्लोन सैम्युअल (61) ने फिफ्टी प्लस के स्कोर बनाए।

भारत की तरफ से पांच बल्लेबाजों गौतम गंभींर (55), राहुल द्रविड (82), सचिन तेंडुलकर (94), विराट कोहली (52) और रविचन्द्रन अश्विन (103) ने फिफ्टी प्लस के स्कोर बनाए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें