इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक ब्रेयरली को भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और महान ऑलराउंडर इयान बॉथम में काफी ‘समानता’ दिखती है।
जेम्स एस्र्काइन की नई फिल्म ‘फ्राम द एशेज’ के भारतीय प्रीमियर के इतर ब्रेयरली ने कहा मुझे धोनी काफी हद तक बॉथम की तरह लगता है। धोनी को भी बॉथम की तरह नैसर्गिक प्रतिभा मिली है और दोनों अकेले दम पर अपने देश को मैच जिता सकते हैं।
बॉथम की तरह धोनी भी सिर्फ एक मजबूत पक्ष के कारण टीम में नहीं है बल्कि संपूर्णता उसे बॉथम जैसा अच्छा ऑलराउंडर बनाती है।
धोनी की बल्लेबाजी क्षमता के बारे में पूछने पर ब्रियर्ली ने कहा वह किसी भी टेस्ट टीम के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने लिए शानदार बल्लेबाज है। इंग्लैंड का यह पूर्व कप्तान विश्व कप फाइनल के दौरान खुद बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने के धोनी के कदम से प्रभावित है।
उन्होंने कहा मैंने लंबे समय तक उसकी कप्तानी नहीं देखी है और उनके नेतृत्व कौशल पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। मैंने जो भी थोड़ा बहुत उन्हें देखा है वह मुझे दबाव में काफी धर्यवान लगे जो एक अच्छे कप्तान का संकेत है।
ब्रेयरली ने कहा वह विश्व कप फाइनल में जिस तरह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आए और बेहतरीन पारी खेली, वह भी मुझे पसंद आया। इस 69 वर्षीय पूर्व कप्तान का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय कप्तानों में ग्रीम स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहतरीन काम किया।
उन्होंने कहा लगभग एक दशक तक अपनी टीम की कप्तानी करना आसान नहीं है। वह तब कप्तान बने, जब वह सिर्फ 22 साल के थे और उन्होंने बेहतरीन काम किया। इंग्लैंड के कप्तानों में मुझे एंड्रयू स्ट्रास की कप्तानी पसंद है। मैं तीन से चार साल तक उनके और खेलने की उम्मीद कर रहा हूं लेकिन वह नासिर हुसैन थे, जिन्होंने सबसे पहले टीम में यह विश्वास डाला कि वह संघर्ष कर सकती है। (भाषा)