ब्रैडमैन के 4 बहुमूल्य बल्ले चोरी

गुरुवार, 17 जुलाई 2008 (23:25 IST)
महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर र डोनाल्ड ब्रैडमैन के आटोग्राफ वाले 4 बहुमूल्य बल्ले खेल की एक दुकान से चोरी कर लिए गए।

इन चारों बल्लों की कीमत 40 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, 39 हजार 50 अमेरिकी डॉलर है, और इन्हें उत्तरी शहर डार्विन की एक दुकान से चोरी किया गया।

पुलिस ने बताया कि चोर आगे की खिड़की तोड़कर दुकान में घुसे थे। दुकान के मैनेजर ग्रीम फ्लेसफैडर ने कहा कि यह बल्ले यादगार वस्तुओं का दुर्लभ संग्रह था और इनकी भरपाई नहीं की जा सकती है। चोरों ने विशेष रूप से इन बल्लों को ही निशाना बनाया।

वेबदुनिया पर पढ़ें