भारत 6 विकेट से विजयी

बुधवार, 16 जून 2010 (20:41 IST)
FILE
एशिया कप के दूसरे मैच में भारत ने दमदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश की पारी को केवल 34.5 ओवरों के खेल में 167 रनों के मामूली योग पर पैवेलियन भेज दिया। भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग ने केवल 6 रनों पर चार खिलाड़ियों को आउट करके अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की।

भारत ने जीत का लक्ष्य (168) 4 विकेट खोकर 30.4 ओवर में ही अर्जित कर लिया। आउट होने वाले बल्लेबाज थे गौतम गंभीर (82), वीरेन्द्र सहवाग, विराट कोहली (11-11) और रोहित शर्मा (0)। महेन्द्र सिंह धोनी 38 और सुरेश रैना 1 रन बनाकर नाबाद रहे। मुर्तजा और सकीबुल हसन ने 2-2 विकेट आपस में बाँटे।

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज इमरुल कैस और तमीम इकबाल ने बांग्लादेश को तेज शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने 3 ओवर से पहले ही 35 रन बना दिए, लेकिन इसी स्कोर पर तमीम (12 गेंदों में 22 रन) प्रवीण कुमार का शिकार बन गए।

दूसरे विकेट के लिए कैस (37) और मोहम्मद अशरफुल (20) ने 42 रन जोड़े। इनके आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते रहे। मुश्फिकुर रहीम (30) और मेहमुदुल्लाह (23) ने किला लड़ाने की कोशिश की, लेकिन इनके प्रयास काफी नहीं रहे और बांग्लादेश की पूरी टीम 34.5 ओवरों में 167 रनों पर ढेर हो गई।

सहवाग के अलावा आशीष नेहरा ने दो जबकि प्रवीण कुमार, हरभजनसिंह, रवींद्र जड़ेजा और रोहित शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें