पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख एजाज बट के द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्तों शुरू करने के लिए पाकिस्तान के भारत में जाकर खेलने और श्रृंखला का राजस्व साझा करने के प्रस्ताव को भारत ने एक सिरे से ठुकरा दिया।
बट ने कहा कि हमने उन्हें कहा कि हम भारत में खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन हमारे पास मीडिया अधिकार होने चाहिए और यह 50-50 प्रतिशत हो सकता है। लेकिन उन्होंने हमारा प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया।
बट ने बीती रात टीवी इंटरव्यू में कहा कि पीसीबी ने बीसीसीआई को मार्च-अप्रैल 2012 में होने वाली श्रृंखला का राजस्व बांटने का सुझाव दिया था ताकि पाकिस्तान को कुछ वित्तीय लाभ हो सके। (भाषा)