भारतीय खेमे में पहुँचे अख्तर

सोमवार, 5 नवंबर 2007 (11:52 IST)
तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर भारत के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं और वे भारतीय क्रिकेटरों से मिलने के लिए भी बेताब रहते हैं।

शोएब यहाँ नेहरू स्टेडियम में अपने टीम साथियों से कहीं पहले पहुँच गए और फिर भारतीय खेमे में पहुँचने वाले एकमात्र पाकिस्तानी क्रिकेटर रहे। वे व्यक्तिगत रूप से सभी भारतीय खिलाड़ियों से मिले।

शोएब का सामना सबसे पहले गेंदबाजी कोच वैंकटेश प्रसाद से हुआ। फिर वे सचिन तेंडुलकर के पास गए। उन्होंने जहीर खान को गले लगाया और सौरव गांगुली के साथ लम्बी बातचीत की।

वे मैदान में भारतीय खेमे में हर तरफ धूमे और सभी से मुलाकात की। भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने खुद शोएब से मिलने में दिलचस्पी दिखाई। वे वीरेन्द्र सहवाग के पास गए और उनसे लम्बी बातचीत की।

वेबदुनिया पर पढ़ें