राष्ट्रीय कोच इंतिखाब आलम ने भारतीय मीडिया पर मैच फिक्सिंग की रिपोर्ट को भड़काने और इस विवाद को बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को फैसला करना चाहिए कि क्या उन्हें पड़ोसी देश से क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने की जरूरत है।
आलम भारतीय मीडिया से काफी नाराज हैं और उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है तथा बोर्ड को उनसे (भारत) क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने पर निर्णय करना चाहिए।
आलम ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘भारतीय मीडिया को हमारी टीम के बारे में चैम्पियंस ट्रॉफी में मैच फिक्सिंग में लिप्त होने की खबरें बनाने के लिए शर्म महसूस करनी चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम के मैच फिक्सिंग में लिप्त होने की खबरें इसलिए शुरू हुई क्योंकि कुछ भारतीय अखबारों में एक रिपोर्ट छपी थी। इसके बाद उन्होंने हमारी छवि को नुकसान पहुँचाने का अभियान शुरू कर दिया।’
आलम ने कहा, ‘शायद अब समय आ गया है कि हमें भारत से अपने क्रिकेट संबंधों की समीक्षा करनी चाहिए और फैसला करना चाहिए कि हमें उन्हें साथ खेलने की सचमुच जरूरत है या नहीं जबकि वे हमारी छवि को खराब करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।’
आलम भारत में पंजाब रणजी टीम को कोचिंग दे चुके हैं। आलम इस बात से भी काफी हैरान थे कि जमेशद दस्ती जैसे सांसद ने भारत में छपी रिपोर्ट पर हंगामा मचा दिया जो राष्ट्रीय असेंबली में खेलों की स्थाई समिति के प्रमुख हैं।
उन्होंने कहा, ‘सच यह है कि भारतीयों को यह बात नहीं पच रही है कि इस वर्ष दो बड़े टूर्नामेंटों में प्रबल दावेदार होने के बावजूद उन्हें शुरुआती राउंड से बाहर होना पड़ा जबकि हमारी टीम ने ट्वेंटी-20 विश्व कप जीतने के अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई।’