मप्र रणजी टीम मुश्किल में

मंगलवार, 21 अगस्त 2007 (21:26 IST)
कप्तान अब्बास अली समेत अपने चार खिलाड़ियों के इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) से जुड़ जाने के कारण मध्यप्रदेश को रणजी ट्रॉफी के प्लेट समूह में अपनी टीम जुटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

अब्बास के अलावा आईसीएल में जाने वाले राज्य के अन्य खिलाड़ी सचिन धोलपुरे, टी सुधीन्द्र और मोहनीश मिश्रा हैं। रेलवे के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव भी आईसीएल में शामिल हो गए हैं, जिनके इस सत्र से मध्यप्रदेश की टीम से खेलने की संभावना थी।

मध्यप्रदेश के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अमय खुरासिया ने माना कि इन क्रिकेटरों के जाने से राज्य की टीम को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि मोहनीश, सुधीन्द्र और सचिन युवा खिलाड़ी हैं और उनके सामने राज्य और देश के लिए खेलने के बेहतरीन अवसर थे। अमय ने कहा कि देश और राज्य के लिए खेलने में गौरव महसूस होता है, जिससे आईसीएल में शामिल होने वाले क्रिकेटर वंचित रह जाएँगे।

मध्यप्रदेश के पूर्व कप्तान अमय ने कहा कि इन खिलाड़ियों को काफी मेहनत से तैयार किया गया था। हमारे पास नए और अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन इन्हें तैयार करने में वक्त लगेगा और अनुभव भी समय के साथ आता है।

अमय ने कहा कि लेकिन इस स्थिति से निराश होने की जरूरत नहीं है, हो सकता है कि हमें मौजूदा खिलाड़ियों से भी बेहतर खिलाड़ी मिल जाएँ। अब्बास के पिता और रणजी खिलाड़ी रह चुके गुलरेज अली ने कहा कि उनके बेटे ने उम्र रहते भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने के कारण उपयुक्त निर्णय लिया है।

अपने शानदार खेल से देश का गौरव बढ़ाने वाले मुश्ताक अली के पोते अब्बास को राज्य के प्रतिष्ठित विक्रम अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।

मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के सामने अब अनुभवी कप्तान के साथ ही नए भरोसेमंद खिलाड़ियों के चुनाव का संकट है। मगर अमित पाल जैसे राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए यह अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार अवसर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें