महिला विश्वकप क्वालिफायर स्थगित

बुधवार, 7 नवंबर 2007 (11:28 IST)
पाक में आपातकाल के बाद की स्थिति को देखते हुए आईसीसी ने लाहौर में होने वाले महिला विश्वकप क्वालिफायर मैच को सुरक्षा संबंधी कारणों से स्थगित कर दिया है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मैल्कम स्पीड ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से जारी तनाव को देखते हुए हमें यह फैसला लेना पड़ा।

उन्होंने कहा कि सभी टीमों के लिए सुरक्षा मुख्य प्राथमिकता है और सभी चीजों के बारे में चर्चा करने तथा इसमें भाग लेने वाले देशों की चिंताओं को देखते हुए हम इस निष्कर्ष पर पहुँचे कि इस समय वहाँ टूर्नामेंट आयोजित करना ठीक नहीं होगा।

गौरतलब है कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप के लिए 19 से 25 नवंबर तक क्वालीफायर मुकाबला खेले जाने थे।

इस राउंड में हॉलैंड, दक्षिण अफ्रीका, स्कॉटलैंड, जिम्बॉब्वे, पपुआ न्यू गिनी, आयरलैंड, बरमुडा और पाकिस्तान की टीमों को खेलना था।

वेबदुनिया पर पढ़ें