ऑस्ट्रेलिया की ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग बिग बैश के साथ वापसी करने की कवायद में जुटे महान स्पिनर शेन वॉर्न का इस सप्ताहांत होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध है क्योंकि उनका दायां हाथ जल गया है, जिससे वह गेंदबाजी करते हैं।
इस 42 वर्षीय क्रिकेटर को शनिवार को सिडनी थंडर के खिलाफ मेलबोर्न स्टार्स की ओर से खेलना था लेकिन उन्होंने अब सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने जले हुए हाथ की तस्वीरें डाली हैं।
वॉर्न ने ट्वीट किया सोमवार को होने वाले अभ्यास मैच के लिए तैयारी आदर्श नहीं रही..जिस हाथ से गेंदबाजी करता हूं वह जल गया। जल्दी से ठीक करने के लिए कोई सुझाव..मदद कीजिए।
यह लेग स्पिनर सोमवार को रेनेगेड्स के खिलाफ होने वाले स्टार्स के अभ्यास मैच में नहीं खेला पाएगा लेकिन टीम प्रबंधन ने कहा कि उन्हें इस मैच में खेलना ही नहीं था।
वॉर्न ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के बाद मई में क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास ले लिया था लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए कहा कि उन्हें लगा कि उन्हें अपने बच्चों के सामने प्रतिस्पर्धा पेश करनी चाहिए। (भाषा)