मुकुंद को शतक चूकने का मलाल

शनिवार, 9 जुलाई 2011 (14:58 IST)
युवा सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को मलाल है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट की पहली पारी में वह शतक जमाने से चूक गए।

मुकुंद ने 62 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा, ‘मैं वाकई बहुत निराश हूं। सुबह गेंद स्विंग ले रही थी और इतनी मेहनत करने के बावजूद मैं शतक तक नहीं पहुंच सका।’ स्पिनर देवेंद्र बिशू की गेंद को फ्लिक करने के प्रयास में मुकुंद ने फारवर्ड शॉर्ट लेग पर कैच थमा दिया।

उन्होंने कहा, ‘पहले दो मैच में पिच से काफी उछाल मिल रहा था। यह विकेट भारतीय विकेटों की तरह है।’ मुकुंद ने कहा, ‘जब मैं विकेट पर जम चुका था तो कुछ और रन बना सकता था।’ उन्होंने अपनी पारी में बैकफुट का बखूबी इस्तेमाल करते हुए शॉर्टपिच गेंदों को अच्छी तरह खेला।

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने शुरुआती दौर में मैट विकेट पर बहुत खेला है। मेरे पिता हमेशा कहते थे कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शॉर्ट गेंद बहुत फेंकी जाती है लिहाजा मैंने अभ्यास किया और शॉर्टपिच गेंदों को बखूबी खेल सकता हूं।'

सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के खराब फॉर्म के बारे में मुकुंद ने कहा, ‘यह निराशाजनक है कि वह अच्छे फॉर्म में नहीं है। हम मैदान के बाहर बहुत अच्छे दोस्त हैं और मैं जानता हूं कि यह दौर ज्यादा दिन नहीं रहेगा। क्रिकेटरों के कैरियर में उतार चढ़ाव आते हैं।’ वीवीएस लक्ष्मण के फिर शतक से चूकने से दुखी इस युवा बल्लेबाज ने कहा, ‘वह बहुत मायूस थे। उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक जमाए। वह अजीब तरीके से आउट हुए। हमने ऐसा कभी नहीं देखा और पता नहीं कि वह वैध भी था या नहीं।’

लक्ष्मण ने लेग स्पिनर शिवनारायण चंद्रपाल की एक गेंद छोड़ी जो विकेटकीपर कार्लटन बॉ के दस्तानों में गई। इसके बाद बिना वजह उसने अपना पैर उठाया और बॉ ने गिल्लियां बिखेर दी। मुकुंद ने कहा कि यदि मौसम ठीक रहा तो भारत अगले दो दिन में तीसरा टेस्ट जीत लेगा।

उन्होंने कहा, ‘हम 104 रन से आगे हैं। आउटफील्ड को देखते हुए यह 150-160 रन से कम नहीं हैं। हमें उम्मीद है कि अगले दो दिन में हम मैच जीत लेंगे।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें