मुरलीधरन जैसा कोई नहीं होगा-सकलेन

शुक्रवार, 9 जुलाई 2010 (13:02 IST)
FILE
भारत के खिलाफ श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेने की घोषणा करने वाले मुथैया मुरलीधरन को वर्तमान पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर बताते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सकलेन मुश्ताक ने कहा कि इस श्रीलंकाई स्पिनर जैसा दूसरा गेंदबाज अगले सौ सालों में नहीं होगा।

अपने समय के चैंपियन ऑफ स्पिन सकलेन ने कहा कि मेरे मन में इस बात को लेकर कोई दुविधा नहीं है कि मुरली अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज हैं। कुछ लोग कुछ भी कहें लेकिन वे चैंपियन गेंदबाज हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि उनके संन्यास लेने के घोषणा के बाद कई बल्लेबाज राहत की सांस लेंगे।

अब इंग्लैंड में रहने वाले सकलेन ने कहा कि मुरली की गेंदबाजी देखकर ही आप बहुत कुछ सीख सकते हैं और युवा गेंदबाजों को उनकी गेंदबाजी की वीडियो जरूर देखनी चाहिए। ईमानदारी से कहूँ तो मुझे नहीं लगता कि अगले 100 सालों में क्रिकेट में मुरली जैसा दूसरा स्पिनर होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें