मोंटी पानेसर की इंग्लैंड टीम में वापसी

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011 (19:14 IST)
इंग्लैंड ने संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने से होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए स्पिनर मोंटी पानेसर को अपनी 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया। भारत के खिलाफ 4-0 की जीत से नंबर एक बनने के बाद इंग्लैंड की यह पहली टेस्ट श्रृंखला होगी।

बाएं हाथ के स्पिनर पानेसर ने अब तक 39 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने अंतिम टेस्ट दो साल पहले 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कार्डिफ में खेला था लेकिन अमीरात में टर्न मिलने की संभावना को देखते हुए पानेसर को टीम में शामिल किया गया है।

एंड्रयू स्ट्रास टीम की अगुआई करेंगे जिसमें इयान मॉर्गन, क्रिस ट्रेमलेट और स्टुअर्ट ब्रॉड को भी शामिल किया गया है। चोटिल होने के कारण ये तीनों पिछले कुछ समय से बाहर थे।

टीम इस प्रकार है - एंड्रयू स्ट्रास (कप्तान) , एलिस्टेयर कुक, जोनाथन ट्राट, केविन पीटरसन, इयान बेल, इयान मॉर्गन, मैट प्रायर (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्रीम स्वान, टिम ब्रेसनन, क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स एंडरसन, स्टीवन फिन, स्टीवन डेविस, मोंटी पानेसर और रवि बोपारा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें