भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ओडिशा के खिलाफ 29 नवंबर से कटक में शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप चौथे दौर के मैच में खेलकर अपनी मैच फिटनेस आजमाएंगे। जहीर ने अगस्त में इंग्लैंड में एड़ी का ऑपरेशन कराया है।
जहीर को मुंबई की टीम में चुना गया है। वह सौराष्ट्र के खिलाफ छह से नौ दिसंबर तक राजकोट में होने वाला अगला रणजी मैच भी खेलेंगे। मुंबई क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘जहीर को ओडिशा के खिलाफ मैच के लिए चुना गया है। वह सौराष्ट्र के खिलाफ अगला मैच भी खेलना चाहते हैं।’’