राष्ट्रपति ने मेंडिस की पदोन्नति की

गुरुवार, 10 जुलाई 2008 (13:00 IST)
श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी फिरकी का जादू बिखेरने वाले अजंता मेंडिस की तरक्की करके इस स्पिनर को सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट बना दिया है।

राजपक्षे सशस्त्र सेनाओं के कमांडर इन चीफ भी हैं। विजेता टीम के आज कराची से यहाँ लौटने से पहले ही यह फैसला ले लिया गया।

मेंडिस ने फाइनल में भारत की बल्लेबाजी को धराशायी करते हुए छह विकेट चटकार श्रीलंका को एशिया कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

मेंडिस इससे पहले श्रीलंका की आर्टेलरी यूनिट में गनर थे और वह राष्ट्रीय टीम में शामिल सेना के एकमात्र सदस्य हैं। 23 वर्षीय मेंडिस श्रीलंका क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट के गुर सीखे और वह घरेलू प्रतियोगिता में सेना की ओर से खेलते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें