राहुल से मिले मिस्टर एंड मिसेस धोनी

मंगलवार, 6 जुलाई 2010 (23:06 IST)
FILE
वैवाहिक जीवन में बँध गए भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी के साथ मंगलवार को कांग्रेस के युवा नेता राहुल गाँधी से मुलाकात की।

कांग्रेस के महासचिव राहुल से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के निवास 10 जनपथ पर हुई इस मुलाकात में धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के साथ भारतीय क्रिकेटर और धोनी के मित्र आरपी सिंह मौजूद थे।

सूत्रों का कहना है कि यह मुलाकात पहले से ही तय कर ली गई थी और यह बस एक शिष्टाचार मुलाकात थी। यह पूछने पर कि क्या धोनी सोनिया गाँधी से भी मिले थे? सूत्रों ने बताया कि यह मुलाकात सिर्फ राहुल के साथ थी।

धोनी और साक्षी गत रविवार को देहरादून के पास एक फॉर्म हाउस में विवाह बंधन में बँधे थे। यह समारोह पूरी तरह से एक निजी मामला था, जिसमें दोनों परिवारों के सदस्य और मित्र शामिल हुए थे। इस समारोह से मीडिया को दूर रखा गया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें