ललित मोदी खराब बर्ताव से नाराज

सोमवार, 12 अप्रैल 2010 (14:50 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयुक्त ललित मोदी जयपुर में राज्य के अधिकारियों पर जमकर बरसे क्योंकि यहाँ सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स टीम के प्रबंधन के अस्थायी कार्यालय को बंद कर उनके साथ बुरा व्यवहार किया।

शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद राजस्थान ने आईपीएल के मैच जयपुर से हटाने की धमकी दी थी।

मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि मेरी टीम के अधिकारियों के साथ राज्य के अधिकारियों ने बदतमीजी की। क्या राज्य में मैच आयोजित कराने का यही तरीका है? इसलिये ही मैंने जयपुर के मैचों का बहिष्कार किया है।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के शीर्ष अधिकारियों को पूरे दिन परेशान किया गया। क्यों? टिकट की वजह से। बहुत दुखद है। यह देखकर काफी दुख होता है कि हमारी फ्रेंचाइजी और प्रशंसकों के साथ जयपुर के अधिकारियों द्वारा ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें