न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना टूटने के बाद पाकिस्तान के कप्तान यूनुस खान ने कहा कि कीवी टीम के उनके समकक्ष डेनियल विटोरी दूसरे सेमीफाइनल में दोनों टीम के बीच का अंतर साबित हुए। विटोरी के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पाँच विकेट से हराकर फाइनल में चिरप्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने का हक पाया।
यूनुस ने शिकस्त के बाद कहा कि विटोरी ने बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया। वह दोनों टीमों के बीच का अंतर साबित हुआ। पाकिस्तानी कप्तान अँगुली में फ्रैक्चर के बावजूद टूर्नामेंट में खेले लेकिन अंतत: उनकी चोट कुछ हद तक टीम की हार की जिम्मेदार रही क्योंकि यूनुस ने इलियट का आसान कैच छोड़ दिया था। इलियट उस समय 42 रन बनाकर खेल रहे थे और 40वें ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 175 रन था।
यूनुस ने कहा कि अगर मेरी दाएँ हाथ की अँगुली टूटी नहीं होती जो मैं अँगुली नीचे की ओर करते हुए कैच पकड़ता न कि ऊपर की ओर करते हुए। मैं अपनी अँगुली को चोट नहीं पहुँचाना चाहता था।
यूनुस ने अपने बल्लेबाजों को भी लताड़ा जो पॉवर प्ले में अपेक्षा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और उनकी तुलना कीवी टीम से की, जिसने पॉवर प्ले के अपने पाँच ओवर में 55 रन जोड़े। उन्होंने कहा कि यह निराश करने वाला है। जब हमारी बारी थी तो हमारे बल्लेबाज विफल रहे और जब उनकी बारी थी तो हमारे गेंदबाज विफल रहे।