विवादों के लिए नई प्रक्रिया हो-ऑस्ट्रेलिया

गुरुवार, 10 जुलाई 2008 (17:52 IST)
हरभजनसिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच सिडनी टेस्ट के दौरान हुए नस्लवादी विवाद के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पर जोर डाल रहा है कि इस तरह के विवादों से निपटने के लिए नई मीडिएशन व्यवस्था बनाई जाए।

ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग से प्रेरणा लेते हुए क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने दुबई में आईसीसी की सालाना बैठक में यह मसला उठाया था।

सीए ने कहा कि मौजूदा व्यवस्था पूरी तरह नाकाम रही है और अब ऐसी व्यवस्था लागू की जाना चाहिए, जिसमें खिलाड़ी पहले मीडिएशन सत्र में मौजूद हों और इसमें कोई समाधान नहीं निकलने पर ही मामला पंचाट तक जाए।

सीए के नस्लवाद विरोधी अधिकारी और सार्वजनिक मामलों के प्रबंधक पीटर यंग ने 'द ऐज' से कहा हमें लगता है कि ऐसा करना जरूरी है। इसके लिए तुरंत कदम उठाया जाना चाहिए। यह काफी पेचीदा मसला है और इसके लिए आधुनिक प्रक्रिया की जरूरत है।

वेबदुनिया पर पढ़ें