विश्वनाथ ने किया बोर्ड का समर्थन

बुधवार, 22 अगस्त 2007 (22:39 IST)
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ ने आईसीएल से जुड़े कपिल देव को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष पद से हटाने के बीसीसीआई के निर्णय को जायज ठहराया है।

विश्वनाथ ने बुधवार को कहा कि बीसीसीआई ने कपिल को पर्याप्त वक्त दिया है। कपिल आईसीएल के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष हैं और बोर्ड का उनको एनसीए के अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला गलत नहीं है।

विश्वनाथ ने कहा कि बोर्ड ने सिर्फ कपिल ही नहीं, बल्कि आईसीएल से जुड़े सभी मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

उन्होंने कहा कि आईसीएल पहले ही अक्टूबर में ट्‍वेंटी-20 टूर्नामेंट की घोषणा कर चुका है। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि इस टूर्नामेंट के लिए कितने खिलाड़ी जुटते हैं और मैच किन मैदानों पर खेले जाते हैं। इन सबसे बढ़कर देखने लायक बात ये होगी कि मैच कितने दर्शकों को खींच पाते हैं।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के सचिव ब्रजेश पटेल ने भी कपिल को एनसीए से हटाने के बोर्ड के फैसले का समर्थन किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें