वीरेंद्र सहवाग की विस्फोटक पारी, तोड़ दिया सचिन का रिकॉर्ड

गुरुवार, 8 दिसंबर 2011 (18:51 IST)
PTI
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे में विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग न केवल वनडे में विश्व के सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं बल्कि वेस्टइंडीज के विरुद्ध एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैंउनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दें...

सहवाग ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 149 गेंदो में 7 छक्कों और 25 चौकों की मदद से 147 के स्ट्राइक रेट से शानदार दोहरा शतक बनाया। सहवाग ने सौ रन मात्र 69 गेंदों में बना दिया। मध्यप्रदेश के इंदौर में खेले जा रहे एकदिवसीय मैच को वीरू की पारी ने ऐतिहासिक बना दिया।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से सहवाग फॉर्म में नहीं थे और उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन दोहरा शतक मार कर वीरू ने जोरदार ढ़ंग से अपने फॉर्म में लौटने का डंका बजा दिया।

वीरेंद्र सहवाग को दोहरे शतक पर शुभकामनाएं दें।

वेबदुनिया पर पढ़ें