वीरेन्द्र सहवाग का अगला लक्ष्य

बुधवार, 8 अगस्त 2007 (16:04 IST)
ट्‍वेंटी-20 विश्व कप क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के बाद विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं।

सहवाग को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ट्‍वेंटी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया है।

खराब प्रदर्शन के कारण सहवाग को राष्ट्रीय टीम से हटा दिया गया था। हालाँकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरीज के लिए नहीं चुना गया है।

सहवाग ने कहा कि टीम में वापसी से मैं खुश हूँ और पहले ट्‍वेंटी-20 विश्व कप में मेरी कोशिश लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की होगी। सहवाग के अलावा राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वालों में ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह और तेज गेंदबाज इरफान पठान शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें