व्यस्त कार्यक्रम से इंग्लैंड को लाभ

मंगलवार, 11 सितम्बर 2007 (11:27 IST)
इंग्लैंड के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड का मानना है कि व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम के तुरंत बाद ट्वेंटी-20 विश्व कप में खेलने से उनकी टीम को फायदा होगा।

कॉलिंगवुड ने कहा कि हमें भारत के खिलाफ वनडे सिरीज खत्म होने के तुंरत बाद यहाँ आना पड़ा, लेकिन इस ठसाठस कार्यक्रम का हमें लाभ मिलेगा।

हमारी फॉर्म और मैच फिटनेस बनी रहेगी। पहले ट्‍वेंटी-20 विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन का विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि हमारे पास ट्वेंटी-20 के अनुभवी खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि हमें इसका लाभ मिलेगा। भारत को सात वनडे मैचों की सिरीज में 4-3 से हराने के 24 घंटे बाद ही टीम को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना पड़ा।

कॉलिंगवुड ने कहा कि मैं अपनी टीम को खिताब का प्रबल दावेदार तो नहीं कहूँगा, लेकिन भारत पर जीत दर्ज करने से हमारा मनोबल तो ऊँचा हुआ ही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें