शोएब ने निराशा में शीशा तोड़ा

मंगलवार, 31 जुलाई 2007 (18:37 IST)
अपनी एक्सप्रेस गेंदों से बड़े- बड़े बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा देने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंदबाजी की धार अब कुंद पड़ती जा रही है।

शोएब के लिए कल का दिन काफी निराशापूर्ण रहा, जब ट्वंटी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए अभ्यास मैच में युवा बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों की जमकर धुनाई कर दी।

शोएब ने अपनी निराशा और गुस्सा नेशनल स्टेडियम की खिड़की के काँच पर उतारा। शोएब इस बात से काफी निराश थे कि खुर्रम मंजूर और खालिद लतीफ ने उनकी गेंदों की मैदान के चारों तरफ जमकर पिटाई की।

बाद में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों सलमान बट और इमरान नजीर ने भी शोएब की गेंद पर अपने जौहर दिखाए। शोएब के लिए इससे भी ज्यादा निराशा की बात यह थी कि उनकी गेंदों की धुनाई होते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने भी देखा जो उस समय वहाँ मौजूद थे।

शोएब पहली पारी में तीन ओवर और दूसरी पारी में चार ओवर के बाद मैदान से बाहर आ गया। अपनी गेंदों की धुनाई से शोएब इतना परेशान हो गए कि उन्होंने लतीफ को 'बीमर' मारा लेकिन बदकिस्मती से लतीफ ने इसका जवाब छक्के से दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें