पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम के विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण इंजमाम-उल-हक के इस्तीफे के बाद ऑलराउंडर शोएब मलिक का शुक्रवार टेस्ट और एकदिवसीय और टीमों का नया कप्तान नियुक्त किया है।
पीसीबी के अध्यक्ष डॉ. नसीम अशरफ ने गद्दाफी स्टेडियम में यह घोषणा करते हुए बताया कि 25 वर्षीय मलिक को इस वर्ष के अंत तक के लिए टेस्ट और एकदिवसीय टीमों की कप्तानी सौंपी गई है।
मलिक पाकिस्तान की कप्तानी संभालने वाले 25वें खिलाड़ी बन गए हैं। मलिक ने अब तक अपने कॅरियर में 18 टेस्ट और 137 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
कप्तान के रूप में उनका पहला कार्यभार अगले महीने अबूधाबी में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में होगी। डॉ. अशरफ ने कहा मलिक को पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य के मद्देनजर कप्तान बनाया गया है। मलिक कप्तान के लिए सर्वसम्मत पसंद थे और कप्तानी संभालने के लिए वह सबसे उपयुक्तहैं।
बोर्ड ने कप्तानी के लिए वरिष्ठ बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ को नजरअंदाज कर युवा मलिक को चुना। इससे पहले इस महीने के शुरू में यूनुस खान को कप्तानी की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।
यूनुस 2005 से इंजमाम के डिप्टी थे। उन्होंने अपने फैसले के लिए निजी कारणों और तनाव का हवाला दिया था। पिछले महीने पाकिस्तान विश्व कप में वेस्टइंडीज और नवोदित आयरलैंड से हारकर पहले दौर में ही बाहर हो गया था। दूसरी पराजय के एक दिन बाद पाकिस्तान के कोच बॉब वूल्मर की जमैका में किंग्सटन अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस उनकी मौत को हत्या मानकर मामले की जाँच कर रही है।
डॉ. अशरफ ने कहा कि पूर्व टेस्ट खिलाड़ी तलत अली अगले दो वर्षो के लिए टीम मैनेजर बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि वूल्मर की मौत के मामले में तलत अली ने जिस सुलझे तरीके से परिस्थितियों को संभाला उसी के मद्देनजर उन्हें मैनेजर बरकरार रखा जा रहा है।
विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में नए सुधार लाने के लिए बोर्ड पहले ही पूर्व टेस्ट खिलाड़ी सलाहुद्दीन अहमद के नेतृत्व में तीन सदस्यीय नई चयन समिति नियुक्त कर चुका है।
डॉ. अशरफ ने कहा कि बोर्ड ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि सख्त आचार संहिता टीम पर लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुशासन को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। चयनकर्ताओं को भी कहा गया है कि वे केवल उन्ही खिलाड़ियों को चुनें जो सौ प्रतिशत फिट हों।
पीसीबी के अध्यक्ष ने कहा कि तलत जैसे वरिष्ठ अधिकारी की मौजूदगी से मलिक को अपनी नई भूमिका में जल्दी ढलने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते है कि मलिक इस चुनौती को अच्छी तरह संभालेंगे। डॉ. अशरफ ने कहा कि नए कोच या उप-कप्तान के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।