महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर का कहना है कि वे श्रीलंका के खिलाफ 18 जुलाई से गाले में शुरू होने जा रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के लिए तैयार हैं और इस दौरे के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
सचिन तेंडुलकर अपने परिवार के साथ तीन सप्ताह की छुटिट्याँ मना कर वापस आ चुके हैं और श्रीलंका दौरे के लिए अपने को तैयार कर रहे हैं।
तेंडुलकर ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा मैं तीन सप्ताह की छुट्टियों के बाद वापस घर आकर काफी प्रसन्न हूँ। मैं अपने परिवार साथ छुट्टियों पर गया हुआ था। हमने काफी अच्छा समय गुजारा। अब मैं श्रीलंका दौरे पर ध्यान लगा रहा हूँ। तेंडुलकर ने इसी दौरान ब्रयान लारा के साथ लंदन में विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप का मैच भी देखा था। (भाषा)