भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यहां कहा कि किसी भी खेल में सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। कड़ी मशक्कत और लगन से ही ट्रॉफियां और मेडल जीते जाते हैं। किसी पैरवी या शॉर्टकट से इन्हें हासिल नहीं किया जा सकता।
झारखण्ड सरकार की तरफ से शुक्रवार को राष्ट्रीय खेलों के विजेताओं को इनाम दिए जाने वाले कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जब किसी खिलाड़ी को कोई पदक मिल जाता है तो उसे बैठना नहीं चाहिए, बल्कि पदक मिलने के बाद उसकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, इसलिए खिलाड़ी को कड़ी मेहनत करके खेल के शिखर पर पहुंचना चाहिए।
बिरसा मुण्डा स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में धोनी ने अपना वादा याद दिलाते हुए कहा कि जब रांची में राष्ट्रीय खेल हो रहे थे उस दौरान मैंने इस कार्यक्रम में आने का वादा किया था और मैंने वादा पूरा किया और मैं खिलाड़ियों को इनाम दिए जाने वाले कार्यक्रम में आया हूं। (भाषा)