नए सत्र का धमाकेदार आगाज करने के लिए प्रतिबद्ध विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और उनके सलामी जोड़ीदार गौतम गंभीर ने श्रीलंका दौरे से पहले अपने लिए नए बल्ले खरीदे।
सहवाग और गंभीर आज सुबह बल्ले खरीदने के लिए मेरठ गए जो दुनियाभर में अपने बल्लों के लिए मशहूर है। इन दोनों ने ही एसजी से विशेष रूप से दो दो बल्ले बनवाए। भारतीय सलामी जोड़ी दोपहर को मेरठ के परतापुर पहुँची जहां एसजी की फैक्ट्री है।
श्रीलंका के पिछले दौरे में केवल सहवाग ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्हें अजंता मेंडिस की रहस्यमयी गेंदों को खेलने में कोई दिक्कत नहीं हुई।
सहवाग ने कहा कि उन्होंने श्रीलंकाई दौरे के लिए अच्छी तैयारी की और इस बार टीम बेहतर परिणाम हासिल करेगी। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हम अच्छी तैयारियों के साथ श्रीलंका जा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इस बार परिणाम टीम इंडिया के पक्ष में रहेगा। (भाषा)