टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को लगातार दूसरी बार विज्डन 'विज्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर' घोषित किया गया है।
सहवाग ने इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास और श्रीलंका के धुरंधर बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ते हुए लगातार दूसरी बार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है।
वर्ष 2004 में इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी। यह पुरस्कार जीतने वाले अन्य खिलाड़ी हैं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न तथा इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ।
31 वर्षीय सहवाग को टेस्ट और वनडे में किसी विशेषज्ञ बल्लेबाज की तुलना ज्यादा तेजी से रन बनाने के लिए लगातार दूसरी बार इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है।
क्रिकेट की प्रतिष्ठित मैगजीन विज्डन ने इसके अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर, स्पिनर ग्रीम स्वान, बल्लेबाज ग्राहम ओनिंयस, तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान माइकल क्लार्क को 'फाइव क्रिकेटर ऑफ ईयर' चुना गया है।
टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर सहवाग का टेस्ट में स्ट्राइक रेट 108.9 का है जबकि उनका औसत 70 का है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सहवाग का स्ट्राइक रेट 136.5 का जबकि उनका औसत 45 का है। (वार्ता )