विद्रोही इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) अब पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक खतरा बनता जा रहा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी, राणा नावेद उल हसन सहित 8 पाकिस्तानी खिला़ड़ी आईसीएल में शामिल हो गए हैं।
आईसीएल के चेयरमैन कपिल देव ने एक बयान में कहा कि हमसे जुड़ने वालों में मुश्ताक अहमद, हुमायूँ फरहत, शाहिद नजीर, हसन रजा, इमरान नजीर, रियाज अफरीदी भी शामिल हैं। तेज गेंदबाज सामी ने हाल ही में पाकिस्तान टीम के साथ भारत का दौरा किया था, जबकि नजीर और नावेद ने भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। हम आईसीएल परिवार से जुड़े इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं।
पूर्व कप्तान ने कहा- अनेक ख्याति प्राप्त अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हमारे संपर्क में हैं और इनके आईसीएल से जुड़ने के बारे में घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि आईसीएल का उद्देश्य देश में छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा, इंजमाम उल हक, क्रिस कैर्न्स और क्रैग मॅक्मिलन जैसे दिग्गज क्रिकेटर पहले से ही आईसीएल से जुड़े हुए हैं। आईसीएल की योजना है कि मार्च-अप्रैल के टूर्नामेंट में एक टीम पाकिस्तान की भी हो।
पीसीबी चिंतित पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा- इसमें कोई शक नहीं कि हमें आईसीएल से खतरा है। फिर भी हम आईसीएल के प्रति हमारी नीति नहीं बदलेंगे। उल्लेखनीय है कि पीसीबी ने आईसीएल को मान्यता नहीं दी है। आईसीएल से जु़ड़ने वाले सभी खियों पर बोर्ड ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
आईसीएल में शामिल नए पाक खिलाड़ी मोहम्मद सामी, राणा नावेद उल हसन, मुश्ताक अहमद, हुमायूँ फरहत, शाहिद नजीर, हसन रजा, इमरान नजीर, रियाज अफरीदी।