कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के तीनों चरणों में लचर प्रदर्शन के बावजूद वह अपनी टीम को छोड़ने को तैयार नहीं है।
केकेआर की टीम पहले दो चरण में भी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी और इस साल भी यही हाल रहेगा क्योंकि सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम सातवें स्थान पर है। शाहरुख ने हालाँकि कहा कि वह लचर प्रदर्शन करने वाली टीम को नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने ट्विटर पेज पर लिखा 'जैसे ही हम हारते हैं, हर कोई बेतरतीब निर्णय पर पहुँच जाता है। मूर्ख यह नहीं समझते हैं कि धर्य और जूनुन क्या है, जो मुझमें है।'
दिलचस्प बात यह है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने भी शाहरुख से सांत्वना व्यक्त की, जिनकी टीम को भी केकेआर की तरह सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए चमत्कार की जरूरत है। (भाषा)