हमने काफी गलतियाँ की-पोंटिंग

मंगलवार, 9 जून 2009 (11:01 IST)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने श्रीलंका के हाथों छह विकेट की शिकस्त के साथ विश्व ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप के पहले दौर से ही बाहर होने के बाद कहा कि उनकी टीम ने मैच में काफी गलतियाँ की, जिसके कारण उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा।

पोंटिंग ने मैच के बाद कहा कि हमने काफी गलतियाँ की। करीबी मैच में इतनी गलतियाँ करना हमेशा नुकसानदायक साबित होता है।

उन्होंने कहा कि हमने कई बार जल्दी-जल्दी विकेट गँवाए और हमें स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी करने में परेशानी हुई। विकेट सूखा था और स्पिनरों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की।

दूसरी तरफ 42 गेंद में नाबाद 55 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाले श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने इस जीत का श्रेय टीम प्रयास को दिया।

मैन ऑफ द मैच संगकारा ने कहा कि हमारे स्पिनरों ने काफी अच्छी गेंदबाजी। स्पिन हमारा मजबूत पक्ष है, जबकि उदाना ने भी अच्छी गेंदबाजी की। हम उन्हें 10 से 12 रन कम पर रोक देते तो अच्छा रहता लेकिन हमारे बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए 159 रनों का लक्ष्य भी मुश्किल नहीं था।

संगकारा ने 32 गेंद में 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले तिलकरत्ने दिलशान की तारीफ करते हुए कहा कि वे पिछले कुछ समय से निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भी उन्होंने कुछ अच्छी पारियाँ खेली थीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें