आयरलैंड के खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को यहाँ अपनी करारी शिकस्त के बावजूद क्रिकेट विश्व कप से सिर ऊँचा करके लौट रहे हैं।
कप्तान ट्रेंट जांसटन ने सुपर आठ लीग का यह मैच आठ विकेट से गँवाने के बाद कहा कि हमारे प्रदर्शन को इस नतीजे के आधार पर नहीं परखा जा सकता। आखिर हमने माहभर से अधिक समय तक विश्व की चोटी की टीमों का डटकर मुकाबला किया है।
जांसटन ने कहा कि यह हमारे लिए मुश्किल मैच था। श्रीलंका खिताब के दावेदारों में से एक है। हमने शुरुआत अच्छी की मगर इसके बाद श्रीलंका के गेंदबाज हावी हो गए।
उन्होंने कहा मैं उम्मीद करता हूँ कि लोग इस मैच के आधार पर हमारे बारे में कोई धारणा नहीं बनाएँगे। मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है जिन्होंने पूरे नौ मैचों में विश्व की चोटी की टीमों को टक्कर दी।