छोटे राज्यों में केरल अव्वल
छोटे राज्यों की श्रेणी में सबसे ज्यादा ज्ञान केरल के बच्चों में पाया गया। सबसे बुरा हाल झारखंड का रहा। दूसरे नंबर पर हिमाचल प्रदेश और तीसरे पर पंजाब का नंबर था।
पैमाने
इस अध्ययन में विभिन्न राज्यों को 41 मानकों पर परखा गया। इसके लिए 5 स्तंभ तय किए गए थे जिनमें शिक्षा तक पहुंच, आधारभूत स्वास्थ्य, नतीजे और प्रशासन शामिल हैं।