गाजर का जूस
गाजर का जूस विटामिन ए,बी,सी जैसे कई विटामिनों और पोटैशियम, कैल्शियम, जिंक, फॉस्फोरस, खनिज से भरपूर होता है। गाजर हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। इसमें कैंसर विरोधी गुण भी पाए जाते हैं।
हल्दी
भारत में सैकड़ों सालों से हल्दी का एंटीसेप्टिक के रूप में उपयोग होता आ रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि हल्दी में आठ तरह के कैंसर से लड़ने के गुण होते हैं। यह फेफड़े, मुंह, मलाशय, यकृत, किडनी, स्किन, ब्रेस्ट और ल्युकेमिया जैसे कैंसर से बचाने में मददगार है।